अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली शीघ्र लिपिक परीक्षा से अनेक अभ्यर्थियों के वंचित रहने की संभावना है। आयोग ने जो शैक्षणिक योग्यता मांगी उसमें वे अनेक अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पाएंगे जिन्होंने पूर्व में शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर रखी है। बुधवार को अनेक अभ्यर्थियों ने आयोग सचिव को ज्ञापन देकर शैक्षणिक योग्यता में संशोधन की मांग की है।जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों ने आयोग सचिव को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि 15 वर्ष बाद आशुलिपिक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आयोग ने जो विज्ञप्ति जारी की है उसमें में आयोग ने ओ लेवल या उच्चतर लेवल डिप्लोमा पीजीडीसीए, डीसीए आदि योग्यता मांगी है। पूर्व की परीक्षाओं में आरएससीआईटी के डिप्लोमा को शैक्षणिक योग्यता में शामिल किया जाता रहा है। ये सभी कोर्स एक या दो वर्ष के हैं जो अब लिखित परीक्षा हिंदी आशुलिपि, अंग्रेजी आशुलिपि के साथ करना संभव नहीं है। लिहाजा आरएससीआईटी कोर्स को मान्यता दी जानी चाहिए ताकि प्रदेश के सैंकड़ों बेरोजगारों को अवसर मिल सके।कम्प्यूटर कैसे साथ लाएंअभ्यर्थियों ने परीक्षा में कम्प्यूटर अभ्यर्थियों द्वारा साथ लाने की अनिवार्यता पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि कम्प्यूटर किराए पर नहीं मिलते हैं। टाइप राइटर तो मिल जाते थे। इसके अलावा व्यावहारिक समस्या यह रहेगी कि कम्प्यूटर के लिए पावर कनेक्शन आदि की व्यवस्था शायद ही किसी सेंटर पर उपलब्ध हो पाएगी। अचानक बिजली बंद होने की स्थिति में टाइप किया गया सारा मैटर भी उड़ने का खतरा बना रहेगा। परीक्षा केंद्र पर ऐसी स्थिति में पर्यवेक्षक ने भी असहयोगात्मक रुख अपनाया तो अभ्यर्थियों को परेशानी होगी। अभ्यर्थियों के मुताबिक आयोग सचिव ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Source- bhaskar
hi dear plz vist For :-
Current GKhttp://currentgke.blogspot.com/