Dhiti

Rajasthan General Knowledge Test

राजस्‍थान सामान्‍य ज्ञान ऑनलाईन टैस्‍ट (Click - Click me & find answer)

Q1.

1949 में वहत् राजस्‍थान का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया ?
(A) गोकुलभाई भट्ट
(B) हीरालाल शास्‍त्री
(C) जयनारायण व्‍यास
(D) माणिक्‍यलाल वर्मा

Answer :

Q2.

राजस्‍थान की प्रथम विधानसभा का अध्‍यक्ष कौन था ?
(A) शांतिलाल चमलोत
(B) नरोत्‍तमलाल जोशी
(C) रामनिवास मिर्धा
(D) श्री सुमित्र सिंह

Answer :

Q3.

राजस्‍थान की प्रथम महिला मुख्‍य सचिव कौन थी ?
(A) श्रीमती क़ष्‍णा भटनागर
(B) श्रीमती मीनाक्षी हूजा
(C) श्रीमती अल्‍का काला
(D) श्रीमती कुशाल सिंह

Answer :

Q4.

राजस्‍थान में पंचायती राज का आगाज कब हुआ ?
(A) 1959
(B) 1958
(C) 1949
(D) 1948

Answer :
Q5.लोकप्रिय अग्नि नत्‍य का प्रारम्‍भ एवं आयोजन मुख्‍यत किया जाता है ?
(A)धौलपुर
(B) बांसवाङा
(C) बीकानेर
(D) दौसा

Answer :
Q6. राजस्‍थान के वे कौन से चार राज्‍य है जिन्‍होंने मिलकर मत्‍स्‍य संघ का निर्माण किया?
(A) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा
(B) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
(C) अलवर, करौली, भरतपुर, टोंक
(D) अलवर, बूंदी, बांसवाङा, करौली

Answer :
Q7. राजस्‍थान की वह कौन सी एकमात्र नदी है, जो कर्क रेखा को पार करती है ?
(A) लूणी
(B) माही
(C) बनास
(D) काली सिन्‍ध

Answer :
Q8. राजस्‍थान का उन मिल कहां स्‍थापित है ?
(A) चूरू
(B) बाङमेर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर

Answer :

Q9.

राजस्‍थान बजट 2010-11 में सर्वाधिक व्‍यय किस पर किया जाएगा ?
(A) क़षि
(B) विधुत
(C) ग्रामीण विकास
(D) सामाजिक सेवाएं

Answer :

Q10.

चोप नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है ?
(A) गर्दन
(B) कलाई
(C) मस्‍त्‍क
(D) नाक

Answer :

Q11.

मलीर प्रिंट का संबंध है ?
(A) बूंदी
(B) सांगानेर
(C) उदयपुर
(D) बाङमेर

Answer :

Q12.

चांद बाबङी, आभानेरी किस जिले में स्थित है ?
(A) दौसा
(B) भरतपुर
(C) बाङमेर
(D) प्रतापगढ

Answer :

Q13.

प़थ्‍वीराविजय का रचयिता कौन है  ?
(A) चंन्‍द बरदाई
(B) महाकवि प़थ्‍वीरात
(C) नरपति नाल्‍ह
(D) जयनक

Answer :

Q14.

बनास संस्‍क़ति निम्‍न में से किस स्‍थल से संबंधित है ?
(A) बैराठ
(B) कालीबंगा
(C) गणेश्‍वर
(D) आहङ

Answer :

Q15.

नवीन राजस्‍थान नामक समाचार पत्र के संस्‍थापक कौन थे ?
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) मानिक्‍यलाल वर्मा
(C) विजयसिंह पाथिक
(D) गोपालसिंह खरवा

Answer :

Share this article :
 
Support : Your Link | Your Link | Your Link
Copyright © 2013. Government Jobs & Current GK - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger