जयपुर। प्रारंभिक शिक्षा में 41 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम तय कर लिया गया है। पंचायतीराज विभाग के मार्फत होने वाली यह परीक्षा नवंबर में संभावित है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा के जिलेवार पदों का रोस्टर तैयार कर लिया है। शिक्षामंत्री की मंजूरी मिलने के साथ ही इसे पंचायतीराज विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा। परीक्षा एक ही दिन दो अलग-अलग पारियों में होगी।
प्रारंभिक शिक्षा में 52 हजार शिक्षकों की जरूरत है। इन भर्तियों के होने से विभाग में शिक्षकों की कमी काफी हद तक खत्म हो जाएगी। फिलहाल टेट के प्रमाण-पत्र जारी करने पर कोर्ट की रोक लगी है। यह रोक हटने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। इस परीक्षा में वे ही छात्र बैठ पाएंगे जिन्होंने टेट उत्तीर्ण कर ली है। प्रदेशभर में भर्ती के लिए एक ही पेपर होगा। प्रथम स्तर पर कक्षा 1 से 5 तक जबकि द्वितीय स्तर पर कक्षा 6 से 8 तक की भर्ती परीक्षा होगी। दोनों ही स्तर की परीक्षा के 200-200 अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रथम स्तर की परीक्षा का स्तर माध्यमिक जबकि द्वितीय स्तर की परीक्षा सीनियर सैकंडरी स्तर का होगा।
3rd grade teacher,
3rd grade teacher job,
3rd grade teacher requirements in rajasthan,
3rd grade teacher syllabus
3rd grade teacher admit Card,
3rd grade teacher job,
3rd grade teacher requirements in rajasthan,
3rd grade teacher syllabus
hi dear plz vist For :-
Current GKhttp://currentgke.blogspot.com