ऑनलाइन होगी पात्रता परीक्षा
बीकानेर। भारतीय कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल की ओर से ली जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा अब वर्ष में दो बार होगी। यह परीक्षा अब ऑनलाइन हो जाएगी। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा व कृषि अनुसंधान को वैज्ञानिकों की चयन परीक्षा के लिए राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने कैलेण्डर जारी कर दिया है। पात्रता परीक्षा पूर्व में कृषि अनुसंधान वैज्ञानिकों के चयन के लिए होने वाली परीक्षा के साथ ही वर्ष में एक बार होती थी। इन परीक्षाओं के लिए 23 परीक्षा केन्द्रों की स्थापना की गई है।
कुलपति प्रो. ए. के. गहलोत ने सोमवार को विश्वविद्यालय में बैठक में यह जानकारी दी। बैठक के दौरान वर्ष 2012-13 में विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के आयोजन के लिए कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल की ओर से नीतिगत परिवर्तन को सुझाव मांगे गए। एपेक्स केन्द्र में आयोजित बुद्धिशीलता सत्र में शिक्षकों ने अपने सुझाव दिए। इन सुझावों पर चर्चा की गई। जिन्हें संकलित कर कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल को भेजा जाएगा।
hi dear plz vist For :-
Current GKhttp://currentgke.blogspot.com