डिप्टी डायरेक्टर चतुर्भुज महावर (माध्यमिक) ने बताया कि सूची में कोटा जिले में 206, बारां में 230, बूंदी में 145 तथा झालावाड़ में सर्वाधिक 267 शिक्षकों की नियुक्तियां होगी।
इनमें विषयवार शिक्षकों सूचियों में गणित विषय के 229, अंग्रेजी के 196, साइंस के 215, हिंदी के 93, सामाजिक ज्ञान के 38, संस्कृत के 73 तथा उर्दू के चार शिक्षकों को नियुक्तियां दी है।
महावर ने बताया कि महिलाओं को गृह जिले में प्राथमिकता दी गई है। संभाग के डीईओ से चर्चा के बाद दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी।
hi dear plz vist For :-
Current GKhttp://currentgke.blogspot.com