सीकर.ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती की सूची सीकर जिले की मंगलवार को जारी हो सकती है। जिले को 400 शिक्षक मिलने की उम्मीद है। इससे पहले सोमवार को चूरू रेंज की 1506 शिक्षकों की नियुक्ति सूची जारी कर दी गई। सीकर जिले की सूची अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाई है।
सोमवार सुबह ही जिला शिक्षा अधिकारी को जयपुर बुलवाया था, मगर उपनिदेशक ने मंगलवार को आने के लिए कह दिया। बताया जा रहा है कि सूची अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो सकी है। डीईओ बिरदासिंह रावत ने बताया कि मंगलवार को सूची जारी हो सकती है।जयपुर उपनिदेशक ने बुलाया है।
उम्मीद है कि सीकर को विज्ञान, गणित के सबसे अधिक शिक्षक मिलेंगे।
सबसे कम शिक्षक हिंदी के मिलने का अंदाजा है। जिले को 400 से अधिक शिक्षक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि जिले में 1200 से अधिक पद खाली पड़े हैं।
इधर, चूरू रेंज के अधीन चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ की सूची जारी कर दी गई। कुल 1506 शिक्षक हैं, जिनकी पोस्टिंग सूची मंगलवार को डीडी व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चस्पा की जाएगी। वहीं शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी डाल दी जाएगी।
hi dear plz vist For :-
Current GKhttp://currentgke.blogspot.com