नहीं आया आरएएस भर्ती का परवाना
अजमेर। राज्य के अभ्यर्थियों को नियमित रूप से आरएएस व अधीनस्थ सेवाओं में भर्ती करने के लिए बनाया गया राजस्थान लोक सेवा आयोग का सालाना कैलेंडर गड़बड़ा गया है। आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली दो बड़ी भर्तियां आरएएस व आरजेएस ही लेटलतीफी का शिकार हो गईं। आयोग को अब भी आरएएस भर्ती में सरकार के आदेश का इन्तजार है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल कहा था कि राज्य सरकार भर्तियों को नियमित करने जा रही है। आयोग ने इसके लिए सालाना कैलैंडर भी जारी कर दिया लेकिन दो बड़ी भर्ती आरएएस व आरजेएस में ही कैलेंडर बिगड़ गया। आरएएस के 600 से ज्यादा पदों की अभ्यर्थना तो भेज दी लेकिन आज तक परीक्षा को हरी झंडी नहीं मिली। इसी तरह आरजेएस परीक्षा भी देरी का शिकार है। आयोग दिसम्बर तक आरजेएस परीक्षा सम्पन्न कराने पर विचार कर रहा है।
द्वितीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा नवम्बर में
आयोग ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है। नवम्बर में प्रस्तावित तिथियों का प्रस्ताव अध्यक्ष की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। अध्यक्ष फुल कमीशन की बैठक में परीक्षा तिथि पर निर्णय करेंगे। तिथि की घोषणा अगले सप्ताह की शुरूआत में हो सकती है।
इनका कहना है
आरएएस परीक्षा के बारे में राज्य सरकार से निर्देश आना बाकी हैैं। आरजेएस परीक्षा दिसम्बर तक कराने पर विचार कर रहे हैैं। द्वितीय श्रेणी परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
डॉ. के.के. पाठक, सचिव, आरपीएससी
Source. patrika
hi dear plz vist For :-
job newswww.job.mynohar.com
Current GKhttp://currentgke.blogspot.com